एक खौफनाक साया - आखिर वो कौन था ?

कभी कभी इंसान अपने घमंड और आतम सम्मान के लिए परिस्थितिओं में सही गलत की पहचान करना भूल जाता है। Hindi bhoot ki kahani

यह कहानी एक ऐसे खुशहाल और बड़े परिवार की है, जहा दो भाई अनमोल और हेमंत उनके बच्चे,पत्निया सब बहुत  ही प्रेम के साथ घुलमिलकर रहते थे लेकिन इस परिवार की एकता को नजर तब लगी जब हेमंत की पत्नी रेशमा की माँ उनके घर छुट्टिया काटने आयी।Chudail ki kahani

 हेमंत बड़ा भाई था , उस की पत्नी रेशमा जिनके दो बेटे थे अमन और सुनील |
अनमोल छोटा भाई था उसकी पत्नी नेहा उसकी उसकी बेटी अंजली थी | 

अंजली सबसे  छोटी थी और पढ़ने में बहुत  होशियार थी। रेशमा की माँ को अकसर ये बात बहुत बुरी लगती थी की पुरे परिवार में अंजली की तारीफ सब करते है और उसकी बेटी के बच्चो को शरारती और पढाई में ध्यान न देने की वजह से डांट पढ़ती रहती है ।  रेशमा की माँ अक्सर अपनी बेटी को उसकी देवरानी और उसकी बेटी के खिलाफ भड़काती रहती थी और उनसे इर्षा करती थी।Chudail ki kahani 

इसी वजह से उसने अपनी बेटी को बोला की वो अपनी देवरानी  की बेटी के पीछे किसी प्रेत को लगा दे जिस वजह से वो भी अपनी पढाई पर ध्यान न दे सके।  दोनों माँ बेटी ने ऐसा ही किआ अंजलि एक दिन सो रही थी और अंजली की माँ काम से बाजार गयी थी तो उन दोनों ने अंजली  के चोरी से बाल काट लिए और किसी तांत्रिक के पास ले गयी तांकि उसके ऊपर काला जादू करवा सके। 

अंजली एक रात पानी पिने के लिए गयी एक बजे के करीब जब सब सो रहे थे। उस वक़्त जैसे ही वो अपने कमरे से बाहर गयी तो उसने परछाई देखी और डर गयी  तो वो कुछ  पल के लिए सेहम सी गयी थी लेकिन फिर उसने सोचा की शायद उसका वेहम होगा और वो पानी पिने के लिए रसोई में गयी । जैसे ही उसने रसोई में पैर रखा तो देखा की रसोई में एक डरावनी औरत खड़ी थी जो की देखने में साधारण बिलकुल भी नहीं लग रही थी। उसके पैर उलटे थे और गर्दन टेढ़ी जिसमे से खून टपक रहा था।  उस चुड़ैल ने अंजली को बोला ,"आओ में पानी पिलादु उसके बाद कभी पायस नहीं लगेगी "।  ये सुनके और देख कर अंजली जोर से चीलाई और डरके बेहोश होगी। जब सब अंजली की आवाज सुनके आये तो वो चुड़ैल गायब हो गई। Chudail ki kahani

अंजली को कुछ समझ नहीं आरा था ,उसकी बातो पर उसकी माँ ने भी विश्वास नहीं किया ये सोच कर की बच्ची है और टीवी पर कुछ  ऐसा देखलिए होगा तो डर गयी होगी। अंजली की ऐसी हरकतें देख सब परेशान  थे। Hindi horror short story

ठीक दो दिन बाद ही जब अंजली स्कूल थी तो उसकी तबियत खराब हो गयी और उसे उसके पिता जी  घर ले आये जब अंजली  ने खाना खाके दवाई ली तो उसने अचानक से खून की उल्टिया करनी शुरू करदी। डॉक्टर को भी  दिखाया लेकिन किसीको कुछ  समझ नहीं  आरा था। दो हफ्तों से अंजली की ऐसी हालत देख कर सारा परिवार ही घबरा गया था सिवाए रेशमा और उसकी माँ के वो दोनों सिर्फ हमदर्दी का दिखावा करती थी लेकिन अंदर से वो ये सब देख कर खुश थी की जैसा उन्होंने सोचा वही हो रहा  है। Hindi bhoot ki kahani

फिर अंजली के पिता अनमोल और उसकी माँ नेहा ने अपने घर किसी को इस समस्या का हल करने लिए बुलाया वो उनके कुल गुरु थे जो उनके कहने पर आये तो जैसे ही उन्होंने घर में प्रवेश किआ तो बताया की इस घर में कोई बुरी शक्ति का साया है। फिर उन्होंने अंजली को देखा जो बहुत ही बुरी हालत में बिस्तर पर सोरी थी और उसको टीका लगाके ताबित बाँधा। Bhootni ki darawani kahani

अगले दिन उन्होंने इक विशेष पूजा शुरू करी और उनके गुरु जी ने धयान लगाया और बताया की अंजली को पिछले महीने से किसीने काला जादू किया है। ये सुनकर रेशमा और उसकी माँ घबरा गयी की उनकी पोल खुल जाएगी। गुरु जी बोले," इसके लिए अंजली के बाल इस्तेमाल किये है और उनका नाम भी  मुझे पता है " , इससे पहले वो कुछ  और बोलते रेशमा और उसकी माँ ने अपनी गलती को सबके सामने मान लिए और माफ़ी मांगी। सब उनकी इस हरकत से बहुत गुस्सा थे लेकिन फिर भी उन दोनों को माफ़ कर दिया  और अंजली भी धीरे धीरे ठीक होगी। Hindi bhoot ki kahani

उनका परिवार फिरसे प्यार से रहने लग गया और रेशमा भी अंजली को दिल से प्यार करने लग गयी थी। लेकिन इससे हमे ये सीख मिलती है की हमे अपनी इर्षा, घमंड और आतम सामान को लिए कभी भी दुसरो का बुरा नहीं करना चाहिए। Bhootni ki darawani kahani

यदि आपको यह ब्लॉग उपयोगी लगता है और आप The Learn Lifestyle के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो आप हमें lifestyleinfo369@gmail.com पर एक ईमेल भेज सकते हैं या हमें Facebook पर फ़ॉलो कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Festive Chronicles: A Journey Through India's Celebrations

The Hidden Realities of Student Life: What They Don't Tell You

Mastering Self Grooming: Tips for a Confident You